Rajdoot 350 : अगले साल मार्केट में अपना दबदबा बनाने आ रही है। दादा के टाइम की सबसे फेमस बाइक Rajdoot 350। यह बाइक आपको मार्केट में काफी सालों पहले देखने को मिलती थी।
आपको बदा दें कि बाइक उस टाइम में राज करती थी। इस बाइक आस-पास तो कोई बाइक भी नहीं थी।
इस बाइक के शौकिनों के लिए खुशखबरी। कंपनी जल्द इस बाइक को मार्केट में फिर से एक दम नये और धाकड़ लुक के साथ लॉन्च करने वाली है।
यह बाइक मार्केट में आपको पहले से काफी ज्यादा अलग लुक के साथ देखने को मिलेगी। इस बाइक में आपको कंपनी की तरफ एडवांस व लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिलेंगे।
यह बाइक इन फीचर्स के साथ मार्केट में जल्द तबाही मचाने आने वाली है। इन फीचर्स के साथ यह बाइक हर किसी को अपना दीवाना बनाने आ रही है।
Rajdoot 350 Price – Rs. 1.20 lakhs
कीमत की बात करें तो यह बाइक भारतीय दो पहियां वाहन मार्केट में आपको 1 लाख 20 हजार रुपये से शुरू होकर 1 लाख 30 हजार रुपये की एक्स-शौरुम कीमत के साथ देखने को मिल सकती है।
इस बाइक का कंपनी हाल-फिलहाल अभी एक ही वेरिएंट लॉन्च करेगी। जो शायद Rajdoot 350 होने वाला है।
Rajdoot 350 Engine – 349cc
इंजन की बात करें तो इस बाइक में आपको पहले से फुल पॉवरफुल इंजन देखने को मिलेगा। कंपनी की कहना हैं कि यह इंजन 349cc का हो सकता है।
यह बाइक आपको मार्केट में 6 speed manual transmission system के साथ देखने को मिलेगी। यह सिस्टम इस बाइक को और भी ज्यादा पॉवरफुल बनाएगी।
Rajdoot 350 Colors and Design – New
अनुमान लगाया जा रहा हैं कि इस Rajdoot 350 बाइक में आपको कई सारे कलर ऑप्शन भी देखने को मिल सकते है।
जिनके साथ यह बाइक मार्केट में सभी बाइक से अलग लुक के साथ देखने को मिलेगी। डिजाइन भी इस बाइक में आपको पहले से ज्यादा खास देखने को मिलेगा।
Rajdoot 350 Features – Fully digital
यह Rajdoot 350 बाइक मार्केट में एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स के साथ जल्द देखने को मिलेगी। इस बाइक में आपको पहले वाली बाइक से पूरा अलग-सा सेटअप देखने को मिलेगा। जो डिजिटल वाला बताया जा रहा है।
इन फीचर्स के बारे में बात करें तो आपको इसमें new look, led headlights, led turn lamp, led brake lights, digital instrument console, digital speedometer, digital odometer और digital fuel gauge देखने को मिल सकता है। यह सभी फीचर्स आपको एक दम नये और आकर्षक लुक के साथ मिलेंगे।
Rajdoot 350 Launch Date – Next Year
अगर इस बाइक के लॉन्च की बात करें तो यह बाइक भारतीय मार्केट में अगले साल यानी 2025 में हो सकती हैं लॉन्च।
यह अभी फाइनल नही हैं लेकिन मिली रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा हैं कि यह बाइक अगले साल होगी लॉन्च।