PURE EV ePluto 7G : प्योर ईवी इप्लूटो 7जी बजट में आने वाला एक तगड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें 151 किलोमीटर तक की रेंज और 68 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।
इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में प्योर ईवी कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर इप्लूटो 7जी (PURE EV ePluto 7G) के साथ एक खास पहचान बना रही है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी शानदार रेंज, आकर्षक डिजाइन और किफायती कीमत के कारण 2024 का सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर कहा जा रहा है।
PURE EV ePluto 7G के फीचर्स –
प्योर ईवी इप्लूटो 7जी में आपको एक 5 इंच की एलसीडी डिस्पले देखने को मिलेगी, जो मोबाइल एप्लीकेशन कनेक्टिविटी के साथ आती है और इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर और ऑडोमीटर जैसी सभी जरूरी जानकारियां एक ही जगह पर मिल जाती हैं।
वही इस स्कूटर में एंटी-थेफ्ट सिस्टम का भी फीचर्स दिया गया है जो स्कूटर की सुरक्षा सुनिश्चित करता है, वहीं इसके लिए इसमें डिस्क ब्रेक की भी सुविधा दी गई है।
इसके अलावा इसमें एलईडी लाइटिंग, हिल होल्ड असिस्ट, लो बैटरी अलर्ट और ईवीएस की सुविधा भी दी गई है। यह सभी फीचर्स के साथ इस स्कूटर ने मार्केट में धमाल मचा रखा है।
लंबी रेंज के साथ आती है PURE EV ePluto 7G –
प्योर ईवी के इस स्कूटर में दो वेरिएंट देखने को मिलते हैं, इसके बेस वेरिएंट में 1.5 kWh की रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज होने पर 85 से लेकर 101 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है।
वहीं इसमें 1.2 kW की BLDC मोटर मिलती है जिसकी वजह से यह स्कूटर 47 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है।
जबकि इसके टॉप वैरियंट में 2.4kWh की रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी मिलती है, जिसकी रेंज 111 किलोमीटर से लेकर 151 किलोमीटर तक पहुंच सकती है।
वहीं इसमें 2.2 kW की BLDC मोटर दी गई है जिससे यह स्कूटर 68 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। दरअसल इस स्कूटर में नॉर्मल, इको और सपोर्ट तीन ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं जिसकी वजह से इसकी रेंज कम-ज्यादा हो सकती है।
PURE EV ePluto 7G की कीमत-
बता दे इस स्कूटर के बेस वेरिएंट PURE EV Epluto 7G CX की एक्स शोरूम कीमत 78 हजार रुपए और PURE EV Epluto 7G STD की कीमत 93 हजार रुपए है।