TVS Jupiter : दो पहियां वाहन मार्केट में TVS कंपनी लेकर आया घर को कामों से बाहर जाने के लिए अपना यह स्कूटर Jupiter। यह स्कूटर में आकर्षक और शानदार फीचर्स के साथ देखने को मिल जाता है।
जिसका आकर्षक लुक मार्कट में हर किसी और अपनी खींच रहा है। इस स्कूटर आपको दमदार इंजन और काफी धाकड़ माइलेज देखने को मिल जाती है।
आइए नीचे दी गई खबर के माध्यम से जानते हैं इस स्कूटर की कीमत और फीचर्स के बारे में सब कुछ-
TVS कंपनी द्वारा बताया जा रहा हैं कि यह स्कूटर उन लोगों के बेहद अच्छा ऑप्शन है। जो अपने घर के कामों के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाते है।
यह इसलिए अच्छा ऑप्शन हैं क्योंकि आपको इस स्कूटर में दमदार इंजन और अच्छा-खासा माइलेज देखने को मिल जाता है।
TVS Jupiter Price is Rs. 85,900-
कंपनी ने इस स्कूटर को मार्केट में 85 हजार 900 रुपये की शुरूवाती कीमत के साथ पेश किया है। इस कीमत के अलावा यह स्कूटर आपको तीन अलग-अलग कीमतों के साथ मार्केट में देखने को मिलता है।
इस स्कूटर को आप मार्केट से 4 अलग मॉडल्स के साथ खरीद सकते है। जिसमें पहला Drum जिसकी कीमत 85 हजार 900 रुपये, दूसरा Drum Alloy जिसकी कीमत 93 हजार 900 रुपये, तीसरा Smart Xonnect Drum जिसकी कीमत 98 हजार 200 रुपये और चौथा Smart Xonnect Disc जिसकी कीमत 1 लाख 2 हजार 600 रुपये होने वाली है।
यह कीमत अलग-अलग शहर के हिसाब से अलग हो सकती है। कीमत के बारे में डिटेल्स से जानने के लिए आपको शौरुम पर जा सकते है।
TVS Jupiter Engine is 113cc-
इंजन भी इस स्कूटर काफी दमदार होने वाला है। जिससे आपको लंबा जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नही आने वाले है। यह स्कूटर मार्केट में 113cc के इंजन के साथ आता है।
यह इंजन इस स्कूटर में आपको काफी अच्छी पॉवर और टॉर्क देता है। जिससे इस स्कूटर में आपको 50kmpl की धाकड़ माइलेज देखने को मिलती है।
TVS Jupiter available in 6 colors –
TVS कंपनी का यह स्कूटर मार्केट में 6 कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिल जाता है।
जिसको आप मार्केट से Blue, Blue Matte, Copper, White, Red और Grey जैसे शानदार कलर्स के साथ खरीद सकते है। इन कलर्स के साथ यह स्कूटर आपको और सभी का काफी पसंद आने वाला है।
TVS Jupiter features is Digital speedometer and more-
फीचर्स भी इस स्कूटर में आपको शानदार देखने को मिलते है। इस स्कूटर को चलाने के लिए कंपनी ने Led Brake light, Led Headlamps, Halogen Turn Signals, Digital Speedometer, Digital Odometer, Digital fuel gauge और Digital Instrument console दिया है।
यह सभी फीचर्स आपको एक दम डिजिटल फॉर्म के साथ देखने को मिलते है। जो इस स्कूटर को और भी ज्यादा आकर्षित बनाता है।